आपके बर्तन में तो कुछ गड़बड़ नहीं थी अरे अगर इनके बर्तन में गड़बड़ होगी तो क्या सबके बर्तन में गड़बड़ होगी यह देखो यह दूध भी फट गया एक के बाद एक अब सभी लोग बिरजू के पास आने लगे और दूध की शिकायत करने लगे सरिता यह सब देखकर आगे आई और बोली अरे अरे आप सब लोग शांत हो जाइए हो सकता है
आज हमारे दूध के बर्तन में ही कुछ गड़बड़ हो आप लोग कल आकर ताजा दूध ले जाना सभी लोग वहां से चले गए और बिरजू और सरिता सोच में पड़ गए आज सभी का दूध फट गया भगवान करे कल ऐसा कुछ ना हो आप चिंता मत कीजिए कल ऐसा कुछ नहीं होगा ठीक है
चलो अंदर चलो अगले दिन बिजू दूध निकालने के लिए गाय के पास आ गया और सभी लोग दूध के इंतजार में खड़े थे दूध धने के बाद बिरजू ने लोगों को दूध बांटना चाहा कि तभी काकी ने कहा अरे बिरजू रुक रुक तू पहले दूध को अपने ही घर में गर्म करके देख क्या पता आज फिर दूध फट जाए तो मेरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी घर दूध लेकर जाने की इसीलिए तू गर्म करके देख ले ठीक है मैं अभी सरिता से कह देता हूं सरिता ओ सरिता जरा बाहर तो आओ क्या हुआ क्यों चिल्ला रहे हो सरिता यह लो दूध और जरा गर्म करके बताना कि तू ठीक है
या नहीं सरिता दूध का पतीला अंदर ले आई और उसे चूल्हे पर चढ़ा दिया थोड़ा गर्म होते ही दूध फट गया सरिता दूध के साथ बाहर आ गई और बोलने लगी अजी यह दूध तो फट गया अरे लगता है तेरी गाय में कोई समस्या है जाकर डॉक्टर को दिखा दे और जब सही हो जाए तो हमें बताती ना सभी लोग बिना दूध लिए ही चले गए और बिरजू और सरिता उन्हें जाता देखते रहे क्या हुआ हमारी गाय को मैंने पहले ही कहा था कि इसे नजर लगा देते हैं
लोग आपने मेरी सुनी ही नहीं अरे अब मैं क्या करूं एक काम करता हूं गांव के पशु चिकित्सालय होकर आता हूं ठीक है जाइए बिरजू पशु चिकित्सालय आ गया और डॉक्टर से मिला तुम्हारी गाय बिल्कुल ठीक है उसे कुछ नहीं हुआ तो बस कुछ दिन का इंतजार करो दूध सही हो जाएगा ठीक है बिरजू अपने घर वापस लौट आया क्या कहा डॉक्टर साहब ने कुछ नहीं बस कहा है
इंतजार करो अपने आप सही हो जाएगा ठीक है अगले दिन फिर से गाय का दूध दोने की तैयारी बिरजू करने लगा और दूध लेकर अंदर आ गया सरिता यह दूध गर्म करो तो ठीक है लाओ सरिता ने दूध गर्म करने के लिए चूल्हे पर चढ़ा दिया और देखते ही देखते दूध फिर से फट गया लीजिए जी यह देखिए यह दूध भी फट गया
अब क्या होगा सरिता अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारे पास जो भी पैसे थे वो हमने घर की मरम्मत में लगा अब तो कुछ पैसे ही नहीं बचे आप चिंता मत कीजिए कुछ ना कुछ रास्ता तो निकल ही आएगा हां देखते हैं क्या होता है अगले कुछ दिनों तक बिजू गाय का दूध लाता और सरिता गर्म करती दूध गर्म करते ही फट जाता ऐसा कब तक चलता रहेगा ऐसे हम लोग अपना गुजारा कैसे करेंगे हमारे पास इतना परर इकट्ठा हो रहा है इसका क्या करें आपको याद है