सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी जुगाड़ वाला वीडियो लोगों को चौंका देता है तो कभी किसी का अजीबो-गरीब आइडिया सुर्खियों में आ जाता है। इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।
घूमने का शौक और शादी का अनोखा आइडिया
वायरल वीडियो में एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा दिखता है। ट्रक ड्राइवर अपनी सीट पर बैठा है और उसके पास ही एक महिला बैठी नजर आती है। कैमरे पर महिला बड़ी ही मुस्कुराते हुए अपने दिल की बात बताती है। वह कहती है कि पहले उसके पापा और नाना उसे घर से बाहर नहीं निकलने देते थे। उसे घूमने-फिरने का बहुत शौक था लेकिन घरवालों की रोक-टोक के कारण वह कहीं जा नहीं पाती थी। इसके बाद उसने सोचा कि घूमने के अपने शौक को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि वह किसी ट्रक ड्राइवर से शादी कर ले। ऐसा करने से उसे हर वक्त घूमने का मौका मिलेगा। महिला ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि अब ये (पति) जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां मैं भी घूम आती हूं और इस तरह पूरी दुनिया देख रही हूं।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
महिला का यह दिलचस्प वीडियो YouTube चैनल @TopHubEntertainment से लिया गया है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला के इस हटके आइडिया को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उसके चेहरे की मुस्कान और बेफिक्री ने वीडियो को और भी मजेदार बना दिया है।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और लगातार इस पर मजेदार कमेंट्स की बौछार हो रही है। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि भाई, अब तो ड्राइविंग स्कूल जॉइन करना पड़ेगा। दूसरे ने कहा कि तुम लोग रोज हमें नया प्रोफेशन अपनाने पर मजबूर कर देते हो। वहीं एक तीसरे यूजर ने हंसते हुए लिखा कि मुझे भी ऐसी पार्टनर चाहिए जो हर जगह घूमने ले जाए।