सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर लोगों की धड़कनें तेज हो जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करती है और अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है। कुछ ही पल में वह पटरी पर गिरने वाली होती है, लेकिन तभी एक शख्स उसकी जान बचा लेता है।
महिला की गलती पड़ सकती थी भारी
वीडियो में दिखता है कि ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म पर चल रही होती है। तभी एक महिला उतरने की कोशिश करती है। वह प्लेटफॉर्म पर तो पहुंच जाती है, लेकिन उसका हाथ अब भी ट्रेन के हैंडल पर होता है और वह गलत दिशा में खड़ी हो जाती है। इसी वजह से उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गिर पड़ती है। ट्रेन की रफ्तार उसे पीछे की ओर खींचने लगती है और हालत ऐसे बन जाते हैं कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था।
फुर्ती दिखाकर बचाई जान
इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़ा एक शख्स तुरंत दौड़ता है और महिला को पकड़ लेता है। वह उसे उठाकर सुरक्षित कर देता है। अगर उस वक्त यह शख्स मदद नहीं करता, तो महिला ट्रेन की चपेट में आ सकती थी और नतीजा बहुत खतरनाक हो सकता था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो youtube पर @TopHubEntertainment नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वीडियो पर यूजर्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा, “ये आदमी नहीं, अच्छा आदमी है।” दूसरे ने कहा, “भाई असली हीरो है, इसे अवार्ड मिलना चाहिए।” वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा, “मैडम के हाथ में मैग्नेट था क्या?”