बरसात का मौसम आते ही देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदियों में पानी का बहाव इतना तेज है कि कई जगह लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे। इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रयागराज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नाव में सब्जियां बेचता दिखाई दे रहा है।
बाढ़ के पानी में निकली सब्जी की नाव
आम दिनों में आपने सब्जी वाले को ठेले या साइकिल पर सब्जी बेचते देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही नजारा दिखा। शख्स ने नाव में तरह-तरह की सब्जियां रखी और पानी से भरी गलियों में चप्पू चलाकर आगे बढ़ता गया। देखने वाले पहले तो हैरान रह गए और कई लोगों ने सोचा कि यह कश्मीर का डल लेक है, लेकिन असल में यह प्रयागराज का नजारा था।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब शेयर हो रहा है। चैनल @TopHubEntertainment के जरिए इसे लोगों तक पहुंचाया गया और देखते ही देखते हजारों लाइक्स मिल गए। यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा – “भाई ने तो पूरा थाईलैंड बना दिया।” तो किसी ने मजाक किया – “बाकी शहरों में लोग बाइक और कार रखते हैं, प्रयागराज में नाव भी ज़रूरी है।” वहीं एक ने चुटकी लेते हुए लिखा – “एक सब्जी 100 की देगा, बहती गंगा में हाथ धोएगा।”
Viral Video
यह वीडियो जहां लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है, वहीं यह भी दिखा रहा है कि इंसान कैसे मुश्किल हालात में भी काम करने का रास्ता निकाल ही लेता है।