Viral Video: कपल ने रील बनाने के लिए नहर में लगाई खतरनाक छलांग, देखकर दंग रह गए लोग

Published on:

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग किसी भी हद तक जाने लगे हैं। न उन्हें अपनी जान का डर है, न ही किसी हादसे की चिंता। बस एक ही मकसद है, रील बनाना और मशहूर होना।

इंटरनेट पर वायरल हुआ कपल का वीडियो

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इस वीडियो में एक कपल रील बनाने के लिए सीधे नहर में छलांग लगाता हुआ नजर आता है।

नहर किनारे खड़ा था कपल, फिल्मी अंदाज़ में लगाई छलांग

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि कपल नहर के किनारे खड़ा है। उनके आस-पास कई लोग मौजूद हैं, जो शायद उन्हें देख रहे हैं। कपल पहले एक-दूसरे को गले लगाता है और फिर बिना सोचे-समझे पानी की तेज धार में कूद जाता है।

YouTube चैनल से लिया गया वीडियो

ये खतरनाक वीडियो YouTube चैनल @TopHubEntertainment से शेयर किया गया है। वीडियो का अंदाज इतना फिल्मी है कि देखने वाले की सांसें थम जाएं।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए हैं। किसी ने कहा “गजब ड्रामा चल रहा है”, तो किसी ने मजाक में लिखा, “रील का नशा अभी उतरा नहीं है।” वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “मौत आ जाए लेकिन रील बनाना मत छोड़ना।”

Viral Video

Previous Next

Ankit Verma

अंकित वर्मा एक रचनात्मक और जिज्ञासु कंटेंट क्रिएटर हैं। पिछले 3 वर्षों से वे डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं और Tophub.in पर बतौर लेखक अपनी खास पहचान बना चुके हैं। लाइफस्टाइल, टेक और एंटरटेनमेंट जैसे विषयों में विशेष रुचि रखते हैं।

Leave a Comment