Viral Video: डिनर डेट पर आया तूफान, दीवार तोड़कर घुसी कार कैमरे में कैद हुआ खौफनाक हादसा

Published on:

अमेरिका के टेक्सास से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। एक कपल रेस्टोरेंट में बैठकर आराम से खाना खा रहा था और अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना रहा था। सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक ही सेकेंडों में माहौल डरावना बन गया।

अचानक रेस्तरां में घुस गई कार

फेमस यूट्यूबर नीना सैंटियागो अपने पार्टनर पैट्रिक ब्लैकवुड के साथ डिनर कर रही थीं। दोनों खिड़की के पास बैठे थे और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार SUV गाड़ी अचानक बेकाबू होकर दीवार तोड़ते हुए सीधे उनके टेबल की तरफ आ गई। पलभर में पूरा रेस्टोरेंट चकनाचूर हो गया और कपल ज़ोरदार टक्कर से नीचे गिर पड़ा।

हादसे के बाद कपल का बयान

बाद में कपल ने पूरा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया और लिखा –
“हम सच में मरते-मरते बचे हैं। इस हादसे ने हमें सिखाया है कि जिंदगी कितनी अनमोल है। कल का कोई भरोसा नहीं, इसलिए जिंदगी को खुलकर जीना चाहिए और हर पल को एंजॉय करना चाहिए।”

नीना और पैट्रिक ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे जिंदगी ने उन्हें दूसरा मौका दिया है।

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शंस

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग जमकर कमेंट करने लगे। कई यूजर्स ने पैट्रिक की हिम्मत और रिएक्शन की तारीफ की।

  • एक यूजर ने लिखा – “पैट्रिक ने जिस तरह तुरंत नीना को बचाया, वो सच में काबिल-ए-तारीफ है।”

  • एक और ने कहा – “आप लोग सुरक्षित हैं, यही सबसे बड़ी बात है।”

  • वहीं किसी ने पैट्रिक को हीरो बताते हुए लिखा – “ऐसा पार्टनर हर किसी को मिलना चाहिए।”

Previous Next

Ankit Verma

अंकित वर्मा एक रचनात्मक और जिज्ञासु कंटेंट क्रिएटर हैं। पिछले 3 वर्षों से वे डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं और Tophub.in पर बतौर लेखक अपनी खास पहचान बना चुके हैं। लाइफस्टाइल, टेक और एंटरटेनमेंट जैसे विषयों में विशेष रुचि रखते हैं।

Leave a Comment