Viral Video: सफारी में बाहर झांकना पड़ा भारी, तेंदुए ने बच्चे पर कर दिया हमला

Published on:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की सांसें अटक गईं। यह वीडियो बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क का बताया जा रहा है, जहां जंगल सफारी के दौरान अचानक एक तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर हमला कर दिया।

बच्चा झांका खिड़की से, तेंदुआ झपट पड़ा

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ सड़क किनारे आराम कर रहा था। तभी कर्नाटक टूरिज्म की एक सफारी गाड़ी वहां आकर रुकी। गाड़ी में बैठा लगभग 12–13 साल का एक बच्चा खिड़की से बाहर झांक रहा था। अचानक तेंदुए ने छलांग लगाई और उसके हाथ पर हमला कर दिया।

मच गया हंगामा, लोगों ने रिकॉर्ड किया वीडियो

हमले के बाद गाड़ी में अफरा-तफरी मच गई। लोग जोर-जोर से चीखने लगे। ड्राइवर ने फौरन गाड़ी आगे बढ़ाई, लेकिन तेंदुआ कुछ देर तक गाड़ी का पीछा करता रहा। पीछे वाली सफारी बस में बैठे कुछ लोगों ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली।

हल्की चोट आई, समय पर मिला इलाज

बच्चा इस हमले में घायल हो गया, लेकिन गनीमत रही कि उसे सिर्फ हल्की चोटें आईं। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

सोशल मीडिया पर मिला मिला तगड़ा रिएक्शन

यह वीडियो सबसे पहले YouTube चैनल @TopHubEntertainment से शेयर किया गया। जैसे ही यह वायरल हुआ, लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए।

  • कुछ यूजर्स बोले कि यह हादसा पर्यटकों की लापरवाही से हुआ। सफारी में बाहर झांकना बेहद खतरनाक है।

  • कुछ लोगों ने पार्क प्रशासन पर सवाल उठाए कि गाड़ियों की खिड़कियां पूरी तरह बंद क्यों नहीं थीं।

  • वहीं कुछ ने सलाह दी कि घायल बच्चे को टिटनेस और रेबीज का टीका जरूर लगवाना चाहिए।

Viral Video

Previous Next

Ankit Verma

अंकित वर्मा एक रचनात्मक और जिज्ञासु कंटेंट क्रिएटर हैं। पिछले 3 वर्षों से वे डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं और Tophub.in पर बतौर लेखक अपनी खास पहचान बना चुके हैं। लाइफस्टाइल, टेक और एंटरटेनमेंट जैसे विषयों में विशेष रुचि रखते हैं।

Leave a Comment