War 2 फिल्म का पहला गाना ‘Aavan Jaavan’ आते ही इंटरनेट पर छा गया है। Hrithik Roshan और Kiara Advani ने इस गाने में जबरदस्त डांस किया है। गाने का हुक स्टेप सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हो गया है और लोग जमकर रील्स बना रहे हैं।
अब Hrithik Roshan की 71 साल की माँ Pinkie Roshan ने भी ये डांस स्टेप करके सबको चौंका दिया है।
Hrithik ने अपने Instagram पर अपनी माँ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बड़ी एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं। वीडियो में Pinkie जी डांस के बाद मस्ती में कहती हैं –
“मुझे नहीं पता आपने मेरे बेटे से कितना डांस करवाया, लेकिन Gulnaaz का शुक्रिया। मुझे लगता है मैंने स्टेप सीख लिया है। आप बताइए कैसा किया?”
लोग Pinkie Roshan की फिटनेस और जोश की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सभी कह रहे हैं कि उम्र चाहे जो भी हो, अगर दिल जवान हो तो सब मुमकिन है।
Hrithik ने भी अपनी माँ की तारीफ करते हुए वीडियो के साथ प्यारा सा कैप्शन लिखा है
इतनी उम्र में ऐसा डांस देखकर आप भी बोलेंगे "मम्मी हो तो ऐसी!"