रील का शौक पड़ा महंगा, झरने पर पोज देते ही बह गया युवक, खोज में जुटी टीम

Published on:

रील बनाने का शौक बना खतरा

आजकल सोशल मीडिया का क्रेज हर जगह देखने को मिल रहा है। खासकर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का जुनून युवाओं में सबसे ज्यादा है। कोई बाइक पर स्टंट करता है तो कोई पहाड़, झरनों और नदियों के पास पोज देकर वीडियो बनाता है। लेकिन कई बार यही शौक खतरनाक हादसों में बदल जाता है।

हरिद्वार का चौंकाने वाला मामला

यूट्यूब चैनल @TopHubEntertainment पर शेयर किए गए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि हरिद्वार के कांगड़ी इलाके का रहने वाला एक युवक रवासन नदी के झरने पर रील बना रहा था। वह पानी के ठीक नीचे खड़े होकर कैमरे की तरफ पोज दे रहा था। तभी अचानक पानी का तेज बहाव आया और युवक कुछ ही सेकंड में नदी में बह गया। आसपास मौजूद लोग देखते रह गए, कोई मदद नहीं कर सका।

लाइक्स के चक्कर में खतरा

इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग कह रहे हैं कि आज की युवा पीढ़ी लाइक्स और फॉलोअर्स के चक्कर में अपनी जान तक खतरे में डाल रही है। रील्स और वायरल वीडियो की चाहत कई बार जानलेवा साबित हो जाती है।

Viral Video

Previous Next

Ankit Verma

अंकित वर्मा एक रचनात्मक और जिज्ञासु कंटेंट क्रिएटर हैं। पिछले 3 वर्षों से वे डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं और Tophub.in पर बतौर लेखक अपनी खास पहचान बना चुके हैं। लाइफस्टाइल, टेक और एंटरटेनमेंट जैसे विषयों में विशेष रुचि रखते हैं।

Leave a Comment