लेकिन एसपी मैडम की धमकियों के सामने दोनों पति-पत्नी को झुकना पड़ता था। धीरे-धीरे गांव में बातें फैलने लगी। लोग कहते राघव बदल गया है। वो रोज एसपी मैडम के घर जाता है।
जरूर कोई चक्कर है और फिर एक दिन किसी ने वीडियो बना लिया। राघव ई मैडम के घर में दाखिल हो रहा था। धीरे-धीरे कई वीडियो वायरल होने लगे।
लोग देखने लगे कि एक सब्जी वाला रोज ताकतवर महिला पुलिस अफसर के घर और दफ्तर क्यों जाता है। बात कमिश्नर तक पहुंची। उन्होंने तुरंत एसपी मैडम और राघव दोनों को बुलाया। कमरे में माहौल भारी था।
कमिश्नर ने कठोर आवाज में पूछा। सच-सच बताइए क्या आप दोनों के भी बीच अफेयर है? राघव ने सिर झुका लिया। एसपी मैडम ने ठंडी सांस लेकर कहा, नहीं सर, यह सब अफवाह है।
कमिश्नर ने टेबल पर हाथ मारा, तो फिर यह वीडियो क्या कहते हैं? गांव वाले क्यों शिकायत कर रहे हैं? दोनों ने बार-बार इंकार किया।
अब बारी थी राघव की पत्नी से पूछताछ की। लेकिन उससे पहले एसपी मैडम ने उसे अकेले मिलने बुलाया। उन्होंने कहा, बहन, मैं जानती हूं कि तुम मुझसे नाराज हो, लेकिन मैं तुम्हें सच्चाई बता दूं। मैं राघव को चाहने लगी हूं।
अब मामला बिगड़ गया है। कमिश्नर तुमसे सवाल पूछेंगे। मैं चाहती हूं कि तुम कुछ मत करो। पत्नी ने लंबी सांस ली और मुस्कुरा कर बोली, एसपी मैडम आपको लगता है मैं कुछ नहीं जानती।
राघव ने मुझे शुरू से सब बताया था। उसने आपका डर झेला है लेकिन मेरे लिए वफादार रहा। असल में मैं ही उसे आपके पास भेजती रही ताकि आप हम दोनों को किसी मुसीबत में ना डालें। एसपी मैडम की आंखें फैल रही।


















