दिल्ली मेट्रो वैसे तो सफर का आसान जरिया है, लेकिन यहां आए दिन कुछ ऐसा हो जाता है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। कभी यात्री आपस में बहस करने लगते हैं, कभी डांस रील बनाई जाती है और कभी कोई अजीब हरकत कैमरे में कैद हो जाती है। इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, वो और भी मजेदार और डराने वाला है।
मेट्रो में बंदर की एंट्री
यूट्यूब चैनल @TopHubEntertainment पर शेयर किए गए वीडियो में साफ दिखता है कि ब्लू लाइन मेट्रो (वैशाली रूट) के एक कोच में अचानक बंदर घुस आता है। जैसे ही दरवाजे बंद होते हैं, बंदर तेजी से अंदर भागने लगता है। वह कभी सीटों के नीचे दौड़ता है तो कभी यात्रियों के पैरों के पास से निकल जाता है।
यात्रियों की हालत खराब
कई लोग बंदर को देखकर डर के मारे अपनी सीट से खड़े हो गए, तो कुछ लोग हंसते-हंसते मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे। उस वक्त माह