बरसात का मौसम आते ही सांप अक्सर अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं। कभी ये घरों में दिख जाते हैं तो कभी खेतों में। आमतौर पर लोग एक-दो सांप देखकर ही डर जाते हैं, लेकिन सोचिए अगर खेत में अचानक सैकड़ों सांप निकल आएं और चारों तरफ रेंगने लगें, तो कैसा मंजर होगा? सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप उठी।
खेत में पानी और सैकड़ों सांप
वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत में पानी भरा हुआ है और उसी पानी के बीच सैकड़ों की संख्या में सांप रेंगते और उछलते हुए नजर आ रहे हैं। खेत में खड़ी एक जेसीबी भी सांपों की भीड़ की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रही। ये नजारा इतना खतरनाक है कि देखने वालों के पसीने छूट जाएं।
असली है या AI से बनाया गया?
वीडियो को देखने के बाद कई लोग मानते हैं कि यह असली है, लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है कि यह एआई (AI) और एडिटिंग से बनाया गया वीडियो है। वहीं कई लोग इसे सच भी मान बैठे हैं। इसी कन्फ्यूजन की वजह से वीडियो और भी ज्यादा वायरल हो गया है।
कहां से आया वीडियो?
यह वीडियो YouTube चैनल @TopHubEntertainment पर शेयर किया गया है। अपलोड होने के कुछ ही दिनों में इसने लाखों व्यूज बटोर लिए।
लोगों के रिएक्शन
वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा “ये तो देखकर ही नींद उड़ गई।” तो वहीं एक और यूजर ने मजाक में कहा “भाई इतनी एडिटिंग मत किया करो, वरना YouTube भी डर जाएगा।”