15 अगस्त आने से पहले ही स्कूलों में देशभक्ति का रंग चढ़ने लगता है। हर तरफ बच्चे और टीचर फंक्शन की तैयारी में जुट जाते हैं। कोई देशभक्ति गाने की प्रैक्टिस करता है, तो कोई डांस स्टेप्स सीखता है। इन्हीं में सबसे खास परफॉर्मेंस होती है मशहूर गाने ‘देश रंगीला’ पर, जिसे सुने और देखे बिना लगता है जैसे आज़ादी का जश्न अधूरा रह गया हो।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मास्टर जी खुद बच्चों को ‘देश रंगीला’ पर डांस सिखाते नजर आ रहे हैं। वो खुद स्टेप्स करके दिखाते हैं और नन्हें बच्चे बड़े ही मज़े से उन्हें कॉपी करते हैं। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और जोश साफ दिख रहा है।
बच्चों के साथ मास्टर जी का जोश
वीडियो में साफ दिखता है कि बच्चे इस डांस को लेकर कितने एक्साइटेड हैं। वे एक-दूसरे को चियर कर रहे हैं और डांस करते हुए पूरे माहौल को देशभक्ति से भर देते हैं। सच कहें तो इस वीडियो को देखकर हर किसी को अपने स्कूल के दिन याद आ जाएंगे।
लोगों का जबरदस्त रिएक्शन
ये वीडियो YouTube चैनल @TopHubEntertainment पर शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग मास्टर जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा – “ऐसे टीचर को सलाम।” तो किसी ने कहा – “ये तो बेस्ट डांस टीचर हैं।” वहीं कई लोगों ने इसे “प्योर नॉस्टैल्जिया” यानी मीठी यादें बताया।