Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal का तलाक होते ही सोशल मीडिया पर अफवाहों का तांता लग गया। एक तरफ जहां चहल और RJ Mahvash के रिश्ते की बातें हो रही थीं, वहीं दूसरी ओर Dhanashree का नाम फेमस कोरियोग्राफर Pratik Utekar के साथ जोड़ा गया। क्या वाकई Dhanashree और Pratik एक-दूसरे को डेट कर रहे थे? चलिए जानते हैं पूरा मामला।
न्यू ईयर पार्टी की वायरल फोटो ने बढ़ाई हलचल
2025 की शुरुआत में Dhanashree और Pratik की एक कोजी फोटो वायरल हुई थी जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है।
Pratik Utekar ने क्या कहा?
जब यह फोटो वायरल हुई तो Pratik Utekar ने तुरंत ही Instagram स्टोरी में जवाब दिया। उन्होंने कहा:
“लोग एक फोटो देखकर कहानियां बना लेते हैं। Grow up guys.”
उन्होंने साफ किया कि Dhanashree के साथ उनका कोई romantic relationship नहीं है और यह सिर्फ एक गलतफहमी है।
कौन हैं Pratik Utekar?
Pratik एक मुंबई-बेस्ड कोरियोग्राफर हैं जिन्होंने टीवी और बॉलीवुड में कई सितारों के साथ काम किया है जैसे Salman Khan और Priyanka Chopra। वो कई डांस रियलिटी शो का हिस्सा भी रहे हैं।
Dhanashree और Chahal का तलाक क्यों हुआ?
Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal ने 2020 में शादी की थी लेकिन अब दोनों ने 2025 में तलाक ले लिया है। तलाक की तारीख थी 20 मार्च 2025, और वो 18 महीनों से अलग रह रहे थे। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी।